आज दोपहर करीब 1:18 बजे बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिससे सुनते ही हर कोई हैरान और परेशान हो गया| बांग्लादेश वायु सेना का ट्रेनी लड़ाकू विमान F-7 BGI दियाबारी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान माइलस्टोन कॉलेज के उत्तर कैंपस के पास, स्कूल के करीब गिरा है। फिलहाल खबर ये आ रही है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हो गए हैं|
Lucknow: नाबालिग लड़कों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा
हजरतगंज में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा। राहगीरों के रोकने के बावजूद किशोर नहीं माने। AASRA संस्था की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने...