उदयपुर के उबेश्वर रोड स्थित आर्ट जंक्शन रेजिडेंसी में जोधपुर के वरिष्ठ कलाकार डॉ. भूपत डूडी की कला प्रदर्शनी ‘फ्लोरल रिवरी’ का भव्य उद्घाटन हुआ। यह प्रदर्शनी एक रचनात्मक प्रयोगशाला के रूप में सामने आई है, जिसमें प्रकृति, कल्पना और पुनर्चक्रण का सुंदर संगम देखने को मिलता है।
डॉ. डूडी ने पारंपरिक रंगों और ब्रश की बजाय महिलाओं द्वारा सिलाई-बुनाई के दौरान बचने वाले कपड़ों के टुकड़ों को मिक्स मीडिया में बदलकर एक अनूठी कला का निर्माण किया है। इन वस्त्रों को कलात्मक अनुशासन और संवेदनशील अभिव्यक्ति के रूप में सजाया गया है, जिससे चित्रों में फूल, पत्तियां, वनस्पति और स्त्री-भावनाओं की गहराई उभरकर सामने आती है।
‘फ्लोरल रिवरी’ सिर्फ एक कला प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण-संवेदनशीलता और रचनात्मक पुनरावृत्ति (क्रिएटिव रिसाइकलिंग) का संदेश देने वाला एक सशक्त मंच है। यह पहल दर्शकों को इस बात पर सोचने के लिए प्रेरित करती है कि किस प्रकार रचनात्मक दृष्टिकोण और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ कलात्मकता को एक नई दिशा दी जा सकती है।
डॉ. डूडी की यह प्रदर्शनी नारी संवेदना और प्रकृति के सौंदर्य को एक नवीन रूप में प्रस्तुत करती है, जो कला के माध्यम से सामाजिक और पर्यावरणीय सरोकारों को छूती है। यह प्रदर्शनी न केवल देखने वालों को आकर्षित करती है, बल्कि उन्हें गहराई से सोचने के लिए भी प्रेरित करती है।