मुजफ्फरनगर के श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ देव मिलन ढाबे पर कांवड़ियों के खाने में प्याज आने पर भड़क उठे, गुस्सा इतना की तोड़फोड़ शुरू कर दी। तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया। ये घटना थाना पुरकाजी क्षेत्र के फालोदा कट बाईपास का बताया जा रही है।
#SamacharPlusOTT #muzaffarnagar #kavadyatra2025