जोधपुर में एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला सदर कोतवाली थाने का है।
थाना इंचार्ज अनिल यादव ने बताया- एक जून को प्रदीप पुत्र सीताराम आचार्य ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया था कि 31 मई की रात वह और उसका भाई गिरीश आचार्य मानक चौक से अपने घर की तरफ जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोककर तलवार और लाठी से हमला कर दिया जिससे गिरीश के सिर और शरीर के अन्य जगहों पर चोटें आई । गंभीर हालत में उसे अस्पताल कराया गया।