जोधपुर में पानी की समस्या को लेकर वार्ड नंबर 2 से पार्षद दलपत वैष्णव टंकी पर चढ़ गए हैं। मौके पर प्रताप नगर एसीपी रविंदर बोथरा, एक्सईएन नेमीचंद गहलोत,एईएन राधा रानी भी पहुंचे हैं और पार्षद के साथ बातचीत की जा रही है।
पार्षद वैष्णव का कहना है- उनके वार्ड के कमला नेहरू नगर, हुडको क्वार्टर जैसे एरिया में पानी प्रेशर से नहीं आ रहा है, जिससे लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही वार्ड नंबर चार में भी यही समस्या है।