पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले मोहम्मद कासिम (32) के बड़े भाई मोहम्मद हसीन (34) को दिल्ली की स्पेशल सेल ने डिटेन कर लिया है। हसीन को डीग जिले के नगर इलाके से पकड़ा है। पुलिस हसीन को लेकर दिल्ली गई है।
जानकारी के अनुसार- दिल्ली से शुक्रवार को स्पेशल सेल टीम डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके के गंगौरा गांव पहुंची थी। यह कासिम और हसीन का गांव है। भाई कासिम के गिरफ्तार होने के बाद से ही हसीन फरार हो गया था। कई जगह तलाश करने के बाद शुक्रवार शाम को स्पेशल सेल को उसके डीग के नगर इलाके में होने का इनपुट मिला था। इसके बाद पुलिस ने नगर से हसीन को डिटेन कर लिया।