सीकर शहर के दादिया दाना क्षेत्र में चोरों ने आर्मी हवलदार के बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से करीब 7 लाख रुपये के जेवरात और 10 हजार रुपये की नगदी सहित अन्य सामान चुराकर ले गए।
तारपुरा निवासी आर्मी हवलदार शक्ति सिंह ने बताया कि वह ड्यूटी पर थे और उनकी पत्नी व बच्चे पिछले 10-15 दिनों से मेहरी स्थित पीहर गए हुए थे। जब परिवार वापस लौटा तो घर के ताले टूटे मिले। अंदर जाकर देखा तो अलमारी और बक्से के ताले भी टूटे हुए थे। चोर चार सोने की अंगूठी, सोने की चेन सहित कीमती जेवरात और नगदी चुराकर ले गए।