शादी करवाने के नाम पर युवक से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। शादी के 1 दिन बाद रात को लुटेरी दुल्हन घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व कैश लेकर दलाल के साथ भाग गई। मामला सीकर के सदर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में संजू (38) भैरूपुरा (सीकर) ने बताया कि उसके भाई महेंद्र की शादी नहीं हो रही थी। इस बारे में उसने अपने रिश्तेदार दयाराम को बताया। दयाराम ने झुंझुनूं के धोलाखेड़ा निवासी दलाल देवीलाल से संपर्क करवाया। देवीलाल ने बिहार की लड़की से शादी करवाने का वादा किया और इसके लिए 2 लाख रुपए की मांग की। संजू ने 9 फरवरी 2025 को 90 हजार रूपए ऑनलाइन और 1 लाख रुपये कैश देवीलाल को दे दिए।