सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आज 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस रिजल्ट में जोधपुर के छात्र सानिध्य भंडारी ने 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं प्रियवंदा मुथा ने 98.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
युवराज जोशी ने 98.16 प्रतिशत अंक हासिल किए। युवराज के दो सब्जेक्ट्स में 100 में से 100 नंबर आए हैं।
स्टूडेंट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। हालांकि बोर्ड की ओर से अन्य वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट चेक करने की सुविधा दी गई है।