पंजाब से तालुक रखने वाले विदेश बैठे आतंकियों और गैंगस्टरों को अब भारत लाने की कवायद तेज हो गई है। भारतीय एजेंसियां और पंजाब पुलिस इन मामलों में विदेश की एजेंसियों के संपर्क में हैं। पंजाब के 100 से ज्यादा आतंकी और गैंगस्टर इस समय कनाडा, फ्रांस, ग्रीस, फिलीपींस, यूके, न्यूजीलैंड, दुबई और अमेरिका में छिपे बैठे हैं।
पंजाब के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के अधिकारियों की मानें तो अकेले 20 के करीब मोस्ट वॉन्टेड अपराधी अमेरिका में है। अमेरिका के सैक्रामेंटो में बब्बर खालसा इंटरनेशनल और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां को दबोचा गया है। इस समय पंजाब के नामी गैंगस्टर व आतंकी अनमोल बिश्नोई से लेकर गोल्डी बराड़, जीवन फौजी और कई बड़े नाम शामिल हैं।