हजरतगंज में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा। राहगीरों के रोकने के बावजूद किशोर नहीं माने। AASRA संस्था की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वीडियो और आरोपियों की पहचान के सुराग पुलिस को सौंपे गए। तीनों किशोर बिना हेलमेट और तीन सवारी कर ट्रैफिक नियम तोड़ रहे थे। घटना को पशु क्रूरता और मोटर व्हीकल एक्ट का गंभीर उल्लंघन बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग उठी।
#SamacharPlusOTT #lucknow #dog #viralvideo