राज्य न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, 10 लोगों के मारे जाने की आशंका

by | Aug 14, 2025 | Breaking, न्यूज़, बड़ी ख़बरें, स्पेशल

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है| समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया गया है कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले के पड्डेर उप-मंडल के चिशोती गाँव में भयानक बादल फटने की घटना हुई, जिसमें कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा वार्षिक मचैल माता यात्रा के तीर्थ मार्ग पर हुआ।

इस पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अभी-अभी जम्मू-कश्मीर के लोक सभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक श्री सुनील कुमार शर्मा से एक ज़रूरी संदेश मिलने के बाद किश्तवाड़ के उपायुक्त श्री पंकज कुमार शर्मा से बात की।
चोसिटी क्षेत्र में भीषण बादल फटने से भारी जनहानि हो सकती है। प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंधन व्यवस्था की जा रही है।
मेरे कार्यालय को नियमित अपडेट मिल रहे हैं और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी”|

इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं।

वीडियो

लखनऊ विधानसभा में सीएम योगी की शायरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में कहा- बड़ा हसीन है उनकी ज़ुबान का जादू, लगा के आग, बहारों की बात करते है । जिन्होंने रात में चुन-चुन कर बस्तियाँ लूटी, वही नसीबों के मारों की बात करते हैं. #SamacharPlusOTT #lucknow...

Baghpat: भारतीय किसान यूनियन ने निकाली तिरंगा यात्रा

देश में इस समय जहां आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, और विभिन्न क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा और देश की आजादी से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, वहीं बागपत में भारतीय किसान यूनियन ने विशाल तिरंगा यात्रा...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म