देश में इस समय जहां आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, और विभिन्न क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा और देश की आजादी से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, वहीं बागपत में भारतीय किसान यूनियन ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली, इस दौरान ट्रैक्टरों पर तिरंगा झंडे लगे थे और ट्रैक्टर पर लगे साउंड में देश के अमर शहीदों के भक्ति गीत चल रहे थे। पूरा वातावरण देशभक्ति के गीतों से गूंज रहा था। तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची, जहां भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एमएसपी, विद्युत के निजीकरण,गन्ना मूल्य और आवारा पशुओं की समस्या से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर, एक ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री के नाम जिला अधिकारी को सौंपा।
#SamacharPlusOTT #baghpat #bku #tirangayatra