ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच डार्विन के मार्रारा ओवल में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 17 रन से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 178 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी|टिम डेविड 52 गेंदों में 83 रन और कैमरून ग्रीन ने 13 गेंदों में 35 रनों की विस्फोटक पारी ने पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई|फिर दक्षिण अफ्रीका के सामने जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट और बेन ड्वार्शुइस ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए और मेजबानों की जीत पक्की की|
तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्वेना मफाका ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट और रबाडा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके और टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया लेकिन टीम को जीत ना दिला सके|