कुल्लू पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा है। भुन्तर पुलिस ने हाथीथान स्थित आर.के. शॉल इंडस्ट्री के पास से एक युवक को 450 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजेश कुमार (21) के रूप में हुई है। वह गांव जिया का रहने वाला है।
पुलिस ने राजेश के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है। चरस की खरीद-फरोख्त के संबंध में जांच जारी है। इसी के साथ बंजार पुलिस ने श्रीकोट हुरी, खाता केली और कचयाली क्षेत्र में कार्रवाई की। टीम ने यहां से अवैध रूप से उगाए गए 78,820 अफीम के पौधे बरामद किए। सभी पौधों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।