जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली, जब एक मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी को मार गिराया गया। यह मुठभेड़ कुलगाम के अखल जंगल क्षेत्र में हुई, जहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था।
सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस इलाके में एक आतंकवादी छिपा हुआ है। इसके आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादी ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में वह मारा गया।
मारे गए आतंकवादी की पहचान पुलवामा निवासी हारिस नजीर डार के रूप में हुई है। वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था और सुरक्षाबलों को लंबे समय से उसकी तलाश थी। उसके पास से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि हारिस कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है और वह युवाओं को आतंक की राह पर ले जाने में भी सक्रिय था। उसके मारे जाने को सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी बताया है, क्योंकि इससे इलाके में आतंकवादी नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी।
इस कार्रवाई के बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकी न छिपा हो। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।