सीकर जिले के खंडेला थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना बहूजी की ढाणी गांव की है, जहां पारिवारिक जमीन को लेकर दो सगे भाइयों के बीच चल रहे पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मृतक की पहचान हरफूल चौधरी के रूप में हुई है।
खंडेला थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि इस संबंध में मृतक की भाभी अंजू देवी ने मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि शनिवार दोपहर करीब 1 बजे जितेंद्र कुमार और उसके पिता रामेश्वर लाठी-डंडों से लैस होकर घर पहुंचे। उन्होंने अचानक हरफूल चौधरी पर हमला कर दिया। मारपीट में हरफूल गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश होकर गिर पड़े। जब परिवार के अन्य सदस्य बचाव के लिए आगे आए, तो उन्हें भी चोटें आईं।
परिजन हरफूल को तत्काल खंडेला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खंडेला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
थानाधिकारी ने बताया कि हरफूल और रामेश्वर सगे भाई हैं और दोनों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मृतक हरफूल पहले से हृदय रोग से पीड़ित था, जिससे मारपीट के दौरान उनकी हालत और बिगड़ गई और उनकी जान चली गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।