‘तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025’ अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है| इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की सीरीज का अंतिम मैच लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर खेला जा रहा है|बता दें कि इस 5 मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड 2-1 से आगे है| इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और मेहमानों को महज 224 रनों के अंदर ऑल ऑउट कर दिया था| फिर जब इंग्लैड बल्लेबाजी करने तो उन्होंने तेज और अच्छी शुरुआत टीम को दी लेकिन तेज खेलने के रवैया के चलते सारे बल्लेबाज जल्दी- जल्दी पवेलियन लौटते चले गए और 247 रनों के भीतर पूरी बल्लेबाजी खत्म हो गई| फिर भारत अपनी दूसरी पारी खेलने आया तो उन्होनें संभलकर खेलने का फैसला किया और जायसवाल ने शानदार शतक बनाया और उनके साथ आकाश दीप, जडेजा और सुंदर ने अपने नाम “अर्ध शतक किया और भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया और टीम ने कुल 396 बोर्ड पर लगा दिए और अंग्रेजों को 374 को बड़ा लक्ष्य दिया| इसके जवाब में इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट ने 54 तो ब्रूक और रूट ने अपना-अपना शतक जड़ा|चौथे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड की 339 पर 6 विकेट गिर चुकी हैं और दोनों शतकवीर आउट हो चुके हैं| फिलहाल क्रीज पर जेमी स्मिथ और ओवरटन नाबाद जमे हुए हैं| आज पांचवे दिन भारत को 4 विकेट तो इंग्लैंड को महज 35 रनों की जरूरत है| अगर यहां से भारत जीती तो सीरीज ड्रॉ और इंग्लैंड जीती तो 3-1 से सीरीज अपने नाम कर लेगी|
Ghaziabad: पालतू कुत्तों ने युवती पर किया हमला
राजनगर एक्सटेंशन की KW Srishti सोसायटी में पालतू कुत्तों ने युवती पर हमला किया। इस घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है। इस घटना के बाद से महिला दहशत में है। अब महिला ने एक वीडियो जारी कर पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी है। उसका...