दुनिया को चौंकाना भारत ने अब एक हॉबी बना ली है, और इस बार तो ऐसा चौंकाया कि दुश्मनों के रडार, रिपोर्ट, और रात की नींद तीनों उड़ गए। DRDO ने ET-LDHCM हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च की है। ‘एक्सटेंडेड ट्रैजेक्टरी लॉन्ग ड्यूरेशन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल’ नाम ऐसा कि...