22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी जिसके बाद पूरा देश सन्न रह गया था| उस आतंकवादी घटना के बाद पूरा देश गुस्से से उबल रहा था|भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जिसमें पाकिस्तान में बसे कई आतंकी और आतंकी ठिकानों को तबाह किया था और पाक को संदेश दिया था कि अगर भारत पर बुरी नजर डालोगे तो यही हाल होगा|
इसी सिलसिले में भारतीय सेना ने कल पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा को एनकाउंटर में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत मार गिराया। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के पास डाचीगाम के जंगलों में चलाया गया था। ये वही मास्टरमाइंड था जिसने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम की बैसारन घाटी में हुए हमले की साजिश रची थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। वह लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख और खतरनाक कमांडर था और पाकिस्तानी सेना की स्पेशल फोर्स का पूर्व पैरा कमांडो था| हाशिम के साथ 2 और आतंकियों को सेना ने मार गिराया जिसके बाद से ही पाकिस्तान बिलबिला उठा चुका है|