इंग्लैंड बनाम भारत के बीच पांचवा टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है| दो दिन के खेल के बाद दोनों ही टीम पूरी तरह लड़खड़ाती दिखी है| इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था| उनका ये फैसला सही साबित हुआ, पहली पारी में भारत मात्र 224 रन ही बना पाया| उसके जवाब में मेजबान ने तेज शुरुआत की लेकिन उसके बाद वे 247\9 ही बना पाए| इंग्लैंड के क्रिस वोक्स चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं और इसलिए वे बल्लेबाजी भा नहीं कर पाए|
उसके बाद भारत ने जब अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की तो उम्मीद थी कि सूझबूझ वाली बल्लेबाजी होगी लेकिन भारत ने फिर अपना पहली पारी वाला प्रदर्शन दोहराया और दूसरे दिन के अंत तक तक 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन ही बनाए पाई| भारत की तरफ से जायसवाल शानदार अर्धशतक बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं |