उत्तराखंड में सक्रिय मानसून का असर अब चार धाम यात्रा पर साफ दिखने लगा है। शुक्रवार सुबह केदारनाथ हाईवे पर स्थित मुनकटिया के पास भारी भूस्खलन हुआ, जिससे हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया। इस दौरान पहाड़ी से अचानक बड़े-बड़े बोल्डर और भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गिरा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहाड़ी से पत्थर गिरते देख यात्री घबरा गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कई लोगों ने दौड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।
प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई है और मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। यात्रियों को फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है और हालात सामान्य होने तक हाईवे बंद रखा जाएगा। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए यात्रा की योजना बनाएं और सावधानी बरतें।
गौरतलब है कि मानसून के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे चार धाम यात्रा में व्यवधान आता है। केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को फिलहाल मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान देने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।