एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 रोमांच से भरी हुई है| इस सीरीज में भरपूर रोमांच देखने को मिल रहा है| अब सीरीज के चौथे यानी मैनचेस्टर टेस्ट में जहां एक तरफ लग रहा था कि इंग्लैंड मैच आसानी से जीत जाएगी वहीं भारतीय बल्लेबाजों को ये मनजूर नहीं हुआ और उन्होंने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया|
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपनी पहली पारी में 669 रन बनाए। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए। इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में 425/4 का स्कोर बनाया, जिससे मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
मैच के मुख्य बिंदू:
- इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत: इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाए, जिसमें जो रूट ने 150 और बेन स्टोक्स ने 141 रन की शानदार पारी खेली।
- भारत की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी: भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन ने टीम के लिए अर्धशतक जड़ा|तो वहीं चोट के बावजूद पंत ने भी शानदार 50 रन की पारी खेली| इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में 425/4 का स्कोर बनाया, जिसमें रविन्द्र जडेजा ने नाबाद 107, वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 101 रन ,शुभमन गिल ने 103 और केएल ने 90 रन टीम के लिए जोड़े। भारत की दूसरी पारी की शुरूआत कुछ अच्छी नहीं रही थी और शून्य पर ही जायसवाल और सुदर्शन 0 पवेलियन लौट गए थे जिसके बाद लग रहा था ये टेस्ट भारत के हाथ से निकल गया लेकिन नियति को कुछ और ही मनजूर था| इस टेस्ट के चौथे दिन के अंत तक राहुल और कप्तान गिल क्रीज पर खड़े रहे और टीम को मुश्किल समय से उबारा| मैच के पांचवे दिन केएल और गिल के आउट होने के बाद जडेजा और सुंदर दिन इंग्लैंड के सामने चट्टान बनकर खड़े रहे और दोनों बल्लेबाजों के जज्बे ने हारते हुए मैच को ड्रॉ की ओर भारत के लिए धकेला|
- ड्रॉ के बाद सीरीज की स्थिति: इस ड्रॉ के बाद भी इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। अब दोनों टीमें 31 जुलाई से ओवल में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भिड़ेंगी।