गाजियाबाद | 19 अगस्त 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक होनहार और कर्तव्यनिष्ठ अफसर को खो दिया। गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र में तैनात 2023 बैच की सब-इंस्पेक्टर रिचा सचान की सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब रिचा, थाने की मीटिंग के बाद बुलेट बाइक से घर लौट रही थीं। रास्ते में अचानक एक स्ट्रीट डॉग सामने आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में उनकी बाइक असंतुलित हो गई। तभी पीछे से तेज़ रफ्तार वैगन-आर कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि रिचा बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सपनों की उड़ान अधूरी रह गई
रिचा सचान मूल रूप से कानपुर की रहने वाली थीं और गाजियाबाद उनकी पहली पोस्टिंग थी। वह अपने परिवार की सबसे छोटी और सबसे लाड़ली संतान थीं। उनके पिता बाबूराम सचान किसान हैं और मां रेखा सचान गृहिणी हैं। रिचा का सपना था कि वे एक दिन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाएं। इसके लिए वे तैयारी भी कर रही थीं।
उनकी मां बताती हैं कि रिचा बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थीं और बड़े लक्ष्य लेकर चलती थीं। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उनकी सक्रिय भागीदारी रहती थी।
एक मिलनसार और कर्तव्यपरायण अधिकारी
रिचा के पिता ने बताया कि उन्होंने अपने सभी बच्चों को समान शिक्षा दी, लेकिन रिचा का स्वभाव सबसे अलग था। वह न सिर्फ परिवार की चहेती थीं, बल्कि अपने व्यवहार से हर किसी का दिल जीत लेती थीं। उनकी असमय मृत्यु ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है।
कवि नगर थाने के स्टाफ और अधिकारियों ने भी रिचा को श्रद्धांजलि दी और उन्हें एक मेहनती, ईमानदार व संवेदनशील अफसर बताया।