ओवल टेस्ट: इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवा टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है| पहले दिन भारत की पारी लड़खड़ाई थी और दिन के अंत तक 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए जिसमें करुण नायर ने नाबाद अर्धशतक बनाया| बता दें करुण ने टेस्ट क्रिकेट में 3,148 दिनों बाद अपना पचास लगाया| पहले दिन के खराब प्रदर्शन के बाद उम्मीद थी कि भारतीय टीम दूसरे दिन अच्छा खेल दिखाएगी और करुण नायर अपने अर्धशतक को बड़े स्कोर में तबदील करेंगे लेकिन दोनों में कुछ ना हो सका और भारत महज 224 के अंदर ढेर हो गई | करुण नायर ने टीम के लिए सर्वाधिक 57 रन बनाए| वहीं इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने पंजा खोला तो उनका साथ जोश टंग ने 3 विकटें लेकर दिया|
Ghaziabad: पालतू कुत्तों ने युवती पर किया हमला
राजनगर एक्सटेंशन की KW Srishti सोसायटी में पालतू कुत्तों ने युवती पर हमला किया। इस घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है। इस घटना के बाद से महिला दहशत में है। अब महिला ने एक वीडियो जारी कर पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी है। उसका...