इंग्लैंड और भारत के बीच ‘ओवल टेस्ट’ में भारत की रोमांचक जीत हो गई है और इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई| आज ‘ओवल टेस्ट’ का अंतिम दिन था और इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की आवश्यकता थी और वहीं भारत को 4 विकट चाहिए थी जीत के लिए| लेकिन सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के कहर के आगे अंग्रेजों की एक न चली और भारत की करीबी मुकाबले में 6 रनों से जीत हुई|इसी के साथ सीरीज 2-2 पर खत्म हुई|
Ghaziabad: पालतू कुत्तों ने युवती पर किया हमला
राजनगर एक्सटेंशन की KW Srishti सोसायटी में पालतू कुत्तों ने युवती पर हमला किया। इस घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है। इस घटना के बाद से महिला दहशत में है। अब महिला ने एक वीडियो जारी कर पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी है। उसका...