पटना में आज राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक राज्य की राजनीतिक गतिविधियों के मद्देनज़र काफी अहम मानी जा रही है। बैठक में कांग्रेस, राजद, भाकपा (माले), माकपा, भाकपा, हम, वीआईपी और अन्य घटक दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए हैं।
बैठक का मुख्य एजेंडा SIR (संयुक्त चुनावी रणनीति) और आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए सीट शेयरिंग यानी सीट बंटवारा है। माना जा रहा है कि महागठबंधन आगामी विधानसभा उपचुनाव में किस तरह से एकजुट होकर भाजपा और एनडीए के खिलाफ उतर सकता है, इस पर गहन चर्चा होगी। साथ ही यह भी संभावना है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से मिली सीख के आधार पर महागठबंधन अपनी रणनीति में बदलाव कर सकता है।
सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव सभी घटक दलों के नेताओं से संवाद कर रहे हैं ताकि मतभेदों को दूर किया जा सके और सभी दल एक साझा रणनीति पर सहमत हो सकें। इसके अलावा जातीय समीकरण और क्षेत्रीय प्रभाव वाले प्रत्याशियों के चयन पर भी चर्चा हो सकती है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बैठक के नतीजे बिहार की आगामी राजनीति की दिशा तय कर सकते हैं। गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर असहमति की खबरें भी आई थीं, ऐसे में तेजस्वी की यह कोशिश रहेगी कि सभी दलों को संतुलित प्रतिनिधित्व मिले और एकजुटता बनी रहे।