पटना के बेउर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुरा गांव में मंगलवार को एक कुएं से ICICI इंश्योरेंस के मैनेजर अभिषेक वरुण का शव बरामद किया गया। मृतक की स्कूटी भी उसी कुएं से मिली है। शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस को शव निकालने में करीब 10 घंटे का समय लगा। कुएं की गहराई और संकरी जगह के कारण रेस्क्यू कार्य में काफी कठिनाई हुई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कुएं में सीढ़ी लगाकर शव को बाहर निकाला। स्कूटी को भी काफी मशक्कत के बाद बाहर लाया गया।
जानकारी के अनुसार, अभिषेक वरुण ICICI इंश्योरेंस में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और सोमवार से लापता थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की सूचना पहले ही पुलिस को दी थी। मंगलवार की सुबह गांव के कुछ लोगों ने कुएं में एक स्कूटी और किसी व्यक्ति की मौजूदगी की आशंका जताई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल हसनपुरा गांव की एक कच्ची सड़क से लगभग 200 मीटर अंदर स्थित है, जिससे पुलिस और रेस्क्यू टीम को वहां तक पहुंचने में भी समय लगा।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना है, आत्महत्या या हत्या।