इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच लंदन के ‘ओवल’ मैदान पर 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जा रहा है| इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स की जगह ओली पोप की कप्तानी कर रहे हैं| दरअसल स्टोक्स कंधे की चोट के कारण इस मैच से बाहर हैं|
बता दें कि पहले दिन के खेल में बारिश ने कई बार खलल डाला जिसके कारण केवल 64 ओवर ही फिक पाए| भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ाती दिखी और पहले दिन के अंत तक भारत बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन ही लगा पाया|भारत की तरफ से करुण नायर ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली और टीम को मुश्किल समय से निकाला|वहीं इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन और जोश टंग ने 2-2 विकटें ली|