इंग्लैंड और भारत के बीच हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 23 विकटें ली|देश भर से सिराज को उनके द्वारा किए शानदार प्रदर्शन के लिए बधाइयां मिल रही हैं| इस बीच हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सिराज की तारीफ करते हुए कहा, “पूरा खोल दिए पाशा!” दरअसल ये एक हिंदी मुहावरा है जिसका मतलब होता है ‘तुमने उन्हें धूल चटा दी’।
इस पर तेज गेंदबाज सिराज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ पर ओवैसी की टिप्पणी को कोट करते हुए लिखा, “आपका बहुत-बहुत शुक्रिया सर, हमेशा मेरा उत्साह बढ़ाते रहिए।”