1 अगस्त से अमेरिका भारत पर टैरिफ बम फाड़ने जा रहा है| इसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर की| उन्होंने पोस्ट में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच दोस्ताना संबंध होने के बावजूद दोनों देशों के बीच व्यापार अपेक्षाकृत कम रहा है। अमेरिका ने भारत से जुर्माना वसूलने की बात करते हुए 25 प्रतिशत टैरिफ लागू करने का सुझाव भी दिया है।
ट्रंप ने पोस्ट में लिखा- “याद रखें, भारत हमारा मित्र है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उसके टैरिफ बहुत ज़्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज़्यादा, और किसी भी देश की तुलना में उसके यहाँ सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएँ हैं।”
आगे वे लिखते हैं, “इसके अलावा, भारत ने हमेशा अपने सैन्य उपकरणों का एक बड़ा हिस्सा रूस से ही खरीदा है, और चीन के साथ, वे रूस के ऊर्जा के सबसे बड़े खरीदार हैं, ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके – सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ़ और उपरोक्त के लिए जुर्माना देना होगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद। मागा!”
इस सबको देखेते हुए ये बात साफ देखी जा सकती है कि भारत द्वारा रूस से सैन्य उपकरणों की खरीद को लेकर ट्रंप ने तीखी नाराज़गी जताई और जुर्माना लगाने की भी बात कही|