जुलाई 2025 में पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा के बाहरी एक सुनसान इलाके में एक युवक‑युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वायरल हुई हिंसात्मक वीडियो में दिखता है कि कुछ बंदे गाड़ियों से उतरते हैं, महिला को खड़ा किया जाता है और वह कहती है, “सात कदम मेरे साथ चलो, उसके बाद तुम मुझे गोली मार सकते हो।” इसके बाद उसे करीब से तीन बार गोली मारी जाती है और फिर उसके पति को भी गोली मार दी जाती है ।
पुलिस ने पीड़ितों की पहचान बानो बीबी और उसके पति अहसान उल्लाह के रूप में की। आरोप है कि उन्होंने बिना परिवार या कबीले की मंज़ूरी के शादी की थी, जिस पर स्थानीय ट्राइबल (कबीलाई) पंचायत ने ‘अपमान’ का निर्णय हेतु मौत की सजा सुनाई थी।
वीडियो वायरल होते ही बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुग़टी ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और प्राथमिकी दर्ज कर एक आतंकवाद के तहत केस दर्ज कराया। अब तक कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक ट्राइबल नेता भी शामिल है; अभी अन्य 9 संदिग्धों की तलाश जारी है ।
सेरियस क्राइम विंग को भी मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई है और सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायपालिका के सामने पेश किया जा रहा है ।
इस घटना ने पूरे पाकिस्तान में गुस्सा और विरोध की लहर दौड़ा दी। मानवाधिकार संगठनों ने इसे ‘रिवाजों के नाम पर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार’ का प्रमाण बताया। HRCP ने बताया है कि 2024 में कम से कम 405 ऑनर किलिंग की घटनाएँ हुईं, हालांकि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक होने की आशंका है ।
PPP नेता बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने आरोपियों को “राक्षस” बताया, जबकि डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा असिफ ने आम जनता को सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने का संदेश दिया ।