उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में पुलिस लाइन के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए एक के बाद एक विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला। उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार की तीखी आलोचना करते हुए तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया, वहीं सपा प्
केशव मौर्य ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर सीधे हमला करते हुए कहा कि, “आने वाले चुनाव में ना तो टीएमसी को बहुमत मिलेगा और ना ही ममता बनर्जी को। तुष्टिकरण की राजनीति की सारी हदें पार कर दी गई हैं। वहां दंगाइयों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है, हिंदुओं की हत्या की जा रही है, उन्हें पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है। महिलाओं के साथ अमानवीय अत्याचार किए जा रहे हैं जिन्हें शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है।” उन्होंने दावा किया कि बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और जनता अब बदलाव चाहती है। बीजेपी वहां जन जागरण अभियान चला रही है जो जनता के बीच लोकप्रिय हो रहा है।