सपा प्रमुख अखिलेश यादव फिरोजाबाद में IAS संतोष यादव के पिता के त्रयोदशी संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने भाजपा सरकार पर किसानों को खाद न देने, लागत न निकलने और कानून व्यवस्था में नाकामी का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार किसानों को खाद भी नही दे पारही अयोध्या में लोग खाद के लिए लाइनों में लगे हैं |
#SamacharPlusOTT #firozabad #politics #akhileshyadav #bjp