फैंस को बेसबरी से इंतजार था आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का और उन फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है| इस मचअवेटेड फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया| ये फिल्म 2007 में आई मूवी ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है|ये एक इमोशनल और इंस्पिरेशनल स्टोरी हैं जहां आमिर बास्केटबॉल कोच बने हैं| वो फिल्म में 10 दिव्यांग खिलाड़ियों को ट्रेन करने की जिम्मेदारी उठाते हैं| आगे क्या होता है ये आपको 3 मिनट 29 सेकेंड का ट्रेलर देखकर कुछ-कुछ समझ आएगा? ये फिल्म सिनामाघरों में 20 जून 2025 को रिलीज होगी|
अगर हम फैंस की बात करें तो सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन कह रहे हैं कि फिल्म की कहानी ने लोगों के दिलों को छुआ है| फैंस का मानना है आमिर की ये मूवी जबरदस्त हिट होगी|