जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में कैब लूट के इरादे से की गई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस जघन्य वारदात में शामिल दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और मृतक की लूटी गई कैब भी बरामद कर ली है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 14 अप्रैल की है। जब शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में द्रव्यवती नदी के पास एक युवक का शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। जांच में मृतक की पहचान कैब चालक मुनेश के रूप में हुई।