‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पूरे देश में खुशी और उल्लास का माहौल है| नेता,कलाकार से लेकर हर आम आदमी इस समय सेना के शोर्य की गाथा का हर तरफ गुणगान कर रहा है|अब इस बीच बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने बयान देते हुए कहा है,”कोई भी युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन जब कोई विकल्प नहीं बचता है, तो मुझे लगता है कोई विकल्प वाकई नहीं बचता है। सशस्त्र बलों, हमारे प्रधानमंत्री को सलाम है। उन्होंने वह किया, जो उन्हें करना चाहिए था। बहुत ही कमाल तरीके से किया है”।
Lucknow: नाबालिग लड़कों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा
हजरतगंज में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा। राहगीरों के रोकने के बावजूद किशोर नहीं माने। AASRA संस्था की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने...