कुश सिन्हा, प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और सोनाक्षी सिन्हा के भाई, इन दिनों अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘निकिता रॉय’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। ‘निकिता रॉय’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और अब वे इसके बारे में खुलकर चर्चा कर रहे हैं।
एक खास बातचीत में कुश ने फिल्म की रिलीज में हुई देरी और इससे जुड़े अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि शुरुआत में फिल्म की स्क्रिप्ट पवन ने लिखी थी, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म की तैयारी आगे बढ़ी, उन्हें स्क्रिप्ट में कई बदलाव करने की जरूरत महसूस हुई। उन्होंने करीब 90% स्क्रिप्ट को दोबारा लिखा। बाद में इस प्रक्रिया में नील मोहनती, अंकुर टकरानी और अभिनव कश्यप जैसे फिल्मकार भी जुड़े। हालांकि फिल्म का मूल विचार वही रखा गया, लेकिन उसकी प्रस्तुति और शैली पूरी तरह से नई बना दी गई।
कुश ने यह भी स्वीकार किया कि फिल्मी परिवार से होने की वजह से उन पर एक अलग तरह का दबाव था। साथ ही अपनी बहन सोनाक्षी सिन्हा को निर्देशित करने का अनुभव भी उनके लिए बहुत खास और चुनौतीपूर्ण रहा। उन्होंने बताया कि बहन-भाई के रिश्ते को अलग रखकर एक पेशेवर तरीके से काम करना आसान नहीं था, लेकिन दोनों ने इसे बहुत अच्छे से संभाला।
कुश सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ को लेकर दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री में उत्सुकता बनी हुई है और यह देखना दिलचस्प होगा कि निर्देशन की उनकी यह पहली कोशिश कितनी सफल रहती है।