अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी कल रात (12 दिसंबर 2025) कोलकाता पहुंचे, जिससे पूरे शहर में मेसी मैनिया छा गया। यह उनके GOAT (ग्रीटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) इंडिया टूर 2025 की शुरुआत है, जो तीन दिनों में चार शहरों—कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली—में फैला हुआ है। रात के बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करते ही हजारों फैंस ने उनका जोरदार स्वागत करते हैं। ठंडी रात में भी फैंस ‘मेसी- मेसी’ के नारे लगाते हुए अर्जेंटीना के झंडे लहरा रहे थे |
#messi#lionelmessi#argentina#argentinafootballer#kolkata#hydrabad#delhi#mumbai#MessiGOATIndiaTour#footballer#LionelMessi

