राज्य न्यूज़

सीकर में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई इलाकों में जलभराव

by | Jul 26, 2025 | राजस्थान

राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार अलसुबह तेज बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सुबह करीब 4 बजे शुरू हुई बारिश ने जिले के कई हिस्सों को प्रभावित किया, जिसमें दांतारामगढ़, खंडेला और नीमकाथाना प्रमुख रहे। इस दौरान नीमकाथाना में सर्वाधिक 50 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।

बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई। दांतारामगढ़ कस्बे की पुलिस चौकी में पानी घुस गया, जिससे वहां के पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में सड़कें पानी से लबालब भर गईं।

सीकर शहर में भी हालात कुछ बेहतर नहीं रहे। लोहारू बस स्टैंड के पास नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहने लगा, जिससे आने-जाने वाले लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कावड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालु इसी गंदे पानी से होकर गुजरते देखे गए।

तेज बारिश के कारण जहां किसानों को राहत मिली है, वहीं शहरी इलाकों में जल निकासी की समस्याएं उजागर हो गई हैं। सीकर प्रशासन द्वारा फिलहाल स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जलभराव वाले इलाकों में राहत कार्य शुरू किए गए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के समय सीकर में नालियों की सफाई नहीं होने से अक्सर ऐसी स्थिति बन जाती है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

वीडियो

Ghaziabad: पालतू कुत्तों ने युवती पर किया हमला

राजनगर एक्सटेंशन की KW Srishti सोसायटी में पालतू कुत्तों ने युवती पर हमला किया। इस घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है। इस घटना के बाद से महिला दहशत में है। अब महिला ने एक वीडियो जारी कर पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी है। उसका...

Delhi: 14 सरकारी विधेयक तथा कुल 12 विधेयक पारित के साथ सत्र का समापन

आज संसद के मानसून सत्र के समापन पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला बोले, "14 सरकारी विधेयक तथा कुल 12 विधेयक पारित के साथ सत्र का समापन|" #SamacharPlusOTT #loksabha #sansad...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म