भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए इन दिनों ककोलत जलप्रपात में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बुधवार से शुक्रवार तक यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे, जिससे हालात बेकाबू हो गए।
सुरक्षा व्यवस्था भीड़ के अनुपात में अपर्याप्त साबित हो रही है। स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख वनकर्मियों को सख्ती बरतनी पड़ी। इस दौरान पर्यटकों पर लाठीचार्ज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वन प्रमंडल पदाधिकारी श्रेष्ठ कुमार कृष्णा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से पर्यटकों की संख्या में अचानक तेजी आई है। इसे देखते हुए अतिरिक्त वनकर्मियों की तैनाती की गई है। फिलहाल ककोलत जलप्रपात क्षेत्र में 17 वनकर्मी और 30 कैटल गार्ड कार्यरत हैं।