Intercontinental Legends Championship: 27 मई से ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू होने जा रही इस प्रतियोगिता में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना, शिखर धवन और श्रीलंका के पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान सहित कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं और इसका फाइनल मैच 5 जून को होगा|भारतीय टीम “इंडियन वॉरियर्स” की ओर से पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार और मनप्रीत गोनी खेलेंगे| इसके अलावा पांच और टीमें होंगी, जिसमें अफ्रीकन लॉयंस, ट्रांस टाइटन्स (ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम), यूरो ग्लैडिएटर्स, अमेरिकन स्ट्राइकर्स और एशियन एवेंजर्स शामिल हैं|
आईएलसी के निदेशक गौरव कमल ने कहा, “ये महान खिलाड़ी वर्षों से हमें रोमांचित करते आए हैं, और अब फिर से मैदान पर जलवा दिखाने लौट रहे हैं. यह टूर्नामेंट उनके योगदान को सम्मान देने और क्रिकेट के जश्न का माध्यम है, जो पूरी दुनिया को जोड़ता है. इस प्रतियोगिता में छह महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करती टीमें आपस में खेलेंगी जो इसको वास्तव में वैश्विक क्रिकेट प्रतियोगिता के तौर पर स्थापित करती हैं|” साथ ही आईएलसी के एक और निदेशक मनीष भट्ट ने कहा, “हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब शिखर धवन की आकर्षक बल्लेबाजी और सुरेश रैना के तेज तर्रार शॉट्स एक साथ मैदान में दिखाई देंगे. उनकी जोड़ी हर मैच को रोमांचक बनाएगी और नई पीढ़ी को प्रेरणा देगी|”