राज्य न्यूज़

हिमांशी नरवाल के बिग बॉस-19 में शामिल होने की खबरें झूठी निकलीं

by | Aug 10, 2025 | एंटरटेनमेंट

हाल ही में सोशल मीडिया पर यह खबर तेज़ी से फैली कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सेना के मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी हिमांशी नरवाल, रियलिटी शो बिग बॉस-19 में नजर आएंगी। दावा किया गया कि देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद की विधवा को शो में लाकर उनके संघर्ष और प्रेरणादायक कहानी को दिखाया जाएगा।

लेकिन अब इस खबर को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है। बिग बॉस से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इस दावे का पूरी तरह खंडन करते हुए कहा है कि हिमांशी नरवाल शो का हिस्सा नहीं हैं और न ही उनकी ओर से ऐसा कोई संपर्क या सहमति दी गई है। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें अफवाह मात्र हैं और शो के प्रतिभागियों की सूची में उनका नाम शामिल नहीं है।

हिमांशी नरवाल, मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी हैं, जो 2019 में पुलवामा के पास हुए एक मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। हिमांशी ने बाद में सेना में शामिल होकर पति के सपनों को आगे बढ़ाया और देश सेवा को चुना। उनकी यह यात्रा कई लोगों के लिए प्रेरणा रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैली इस अफवाह ने लोगों को भ्रमित कर दिया। अब बिग बॉस-19 के आधिकारिक सूत्र द्वारा इस बात को नकारे जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि हिमांशी नरवाल इस बार शो में नजर नहीं आएंगी।

वीडियो

Ghaziabad: बीजेपी सांसद की डॉग लवर्स को खरी-खरी

गाज़ियाबाद के बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने डॉग लवर्स को खरी खरी सुनाई है। आवारा डॉग्स पर आये सुप्रीम फैसले के बाद सांसद अतुल गर्ग ने बड़ी मुखरता से मानवीय पक्ष को मीडिया के सामने रखा है। उन्होंने कहा कि वह भी पशु प्रेमी है लेकिन...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म