Ranchi News: आए दिन हम सुनते हैं कि कभी शराब पीकर किसी ने किसी को टक्कर मार दी तो कोई अपनी अकड़ के आगे किसी को कुछ समझता नहीं और उल्टी-सीधी गाड़ी चलाकर किसी न किसी को नुकसान पहुंचा देता है| अब ऐसी ही घटना सामने आ रही है जहां कर्रा-गोविंदपुर मुख्य सड़क पर जरियागढ़ थानांतर्गत तिलमी बाजारटांड़ के समीप सोमवार शाम लगभग 5:15 बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो ने भाजपा गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष रामध्यान सिंह को मौत का घाट उतार दिया|
बता दें कि 60 वर्षीय रामध्यान सिंह तिलमी बाजार से अपनी स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी को भयंकर टक्कर मार दी| इसके बाद रामध्यान सिंह को तत्काल 108 एंबुलेंस से सीएचसी कर्रा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन चालने वाला व्यक्ति दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल का है। कार चालक को जरियागढ़ थाना की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है|