राज्य न्यूज़

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त : इन सात जिलों में बारिश का कहर, मौसम विभाग का किया अलर्ट

by | Sep 3, 2025 | उत्तराखंड

Weather Update : देवभूमि उत्तराखंड इस समय प्रकृति के कहर का सामना कर रहा है। जो राज्य अपनी सुंदरता और प्रकृति के लिए फैमस है वहां पानी के कहर से सभी लोग परेशान हैं। राज्य में लगातार तीन दिनों से जारी भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक मूसलाधार बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पहाड़ों पर हो रही बारिश से दिल्ली समेत उत्तर भारत में बाढ़ का आसार देखने को मिले हैं।

राजधानी देहरादून में टूटे बारिश के रिकॉर्ड

राज्य की राजधानी देहरादून में बीते 48 घंटों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, देहरादून में पिछले दो दिनों में 124 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। यह मात्रा सामान्य औसत से पांच गुना अधिक है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर महिने की शुरुआत में इतनी भारी बारिश पिछली बार 2016 और 2010 में देखी गई थी। मंगलवार को तड़के शुरू हुई हल्की फुहारों ने दोपहर तक मूसलाधार बारिश का रूप ले लिया। लगातार आठ घंटे तक चली इस झमाझम बारिश ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया। प्रमुख चौराहों और बाजारों में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

इन सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ताजा चेतावनी के अनुसार देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और बागेश्वर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अगले 24 घंटों में गरजने-चमकने के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

तापमान में भारी गिरावट, ठंड बढ़ी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बारिश के कारण प्रदेशभर में तापमान में असामान्य गिरावट दर्ज की गई है। देहरादून में अधिकतम तापमान घटकर 23.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से छह डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान भी 20.9 डिग्री पर सिमट गया है। मंगलवार को देहरादून में इस मानसून सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। दिन और रात के तापमान में मात्र चार डिग्री का अंतर रहा, जो असामान्य स्थिति है। टिहरी जिले में तो 10 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरा है।

शहरी इलाकों में जलभराव की समस्या

राजधानी देहरादून सहित अन्य शहरी क्षेत्रों में जलनिकासी व्यवस्था फेल हो गई है। मुख्य सड़कों पर घुटने भर पानी जमा होने से यातायात व्यवस्था ठप हो गई। क्लॉक टावर, पैलेस रोड, गांधी रोड और रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में भारी जलभराव देखा गया। सड़कों की स्थिति भी चिंताजनक है। निरंतर बारिश के कारण मुख्य मार्गों से लेकर गली-मोहल्लों की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। नगर निगम की टीमें मुख्य चौराहों पर पानी निकालने का काम कर रही हैं, लेकिन लगातार बारिश के कारण राहत मिलना मुश्किल हो रहा है।

नदी-नालों में बाढ़ का खतरा

भारी बारिश के कारण राज्य की नदियों और नालों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। रिस्पना, बिंदाल और टोंस नदियों में उफान आने से तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है।

आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहने की संभावना

मौसम विज्ञानियों के अनुसार गुरुवार तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने लोगों से अपने घरों में रहने और अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है। कुदरत के कहर से बचना आसान काम नहीं है। उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में इस बारिश लोगों के घर और मकान उजड़ने का खतरा है। इसके साथ ही कुछ दिनों पहले बादल फटने से धराली और थराली गांव में न जाने कितने परिवार उजड़े हैं। इस बार हुई बारिश का कहर अभी भी जारी है अब देखना यह होगा कि आखिर आने वाले दिनों में क्या होगा।

वीडियो

भारत का एकमात्र ट्रेन जिसमें मिलता है मुफ्त में खाना

क्या आप भारत के ऐसे ट्रेन के बारे में जानते हैं जिसमें यात्रियों को फ्री में खाना मिलता है...जी हां महाराष्ट्र के नांदेड़ से अमृतसर तक चलने वाली सचखंड एक्सप्रेस एकमात्र ऐसी ट्रेन है.. जो यात्रियों को नाश्ते से लेकर रात के...

Alwar: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

https://www.youtube.com/shorts/HYNwHKcBOWo Rajasthan Desk: अलवर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को मानसिक दबाव में लेकर पैसे ऐंठता...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म