देश के 4 राज्यों के 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजें आने हैं जो वहां की जनता का भविष्य तय करेगा| बता दें कि सुबह 8 बजे से ही मतगणना जारी है और शाम तक चुनाव आयोग नतीजों की घोषणा भी कर देगा| बता दें इन विधानसभा सीटों में पंजाब की लुधियाना वेस्ट, पश्चिम बंगाल की कालिगंज, गुजरात की विदासवर , कादी और केरल की निलाम्बुर सीटें शामिल हैं।
