राज्य न्यूज़

इस बार तिथि को लेकर लोगों में भ्रम, जानिए सही दिन जन्माष्टमी 2025

by | Jul 30, 2025 | धर्म

इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कई जगहों पर यह सवाल उठ रहा है कि जन्माष्टमी 15 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी या 16 अगस्त को। यह भ्रम मुख्य रूप से पंचांग में पड़ने वाले तिथियों और नक्षत्रों के अनुसार उत्पन्न हुआ है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। चूंकि पंचांग के अनुसार तिथि और नक्षत्र की गणना चंद्रमा की गति के आधार पर होती है, इसलिए हर साल तिथि अलग-अलग दिन पड़ सकती है। यही कारण है कि कुछ स्थानों पर जन्माष्टमी 15 अगस्त को मनाई जाएगी, जबकि कुछ जगहों पर 16 अगस्त को।

पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार, अगर अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र दोनों एक साथ रात में पड़ते हैं, तो उसी दिन जन्माष्टमी मनाना श्रेष्ठ माना जाता है। इस बार यह योग 15 अगस्त की रात से 16 अगस्त की सुबह तक बन रहा है। इसीलिए, कई धार्मिक विद्वान और मंदिरों में 16 अगस्त को जन्माष्टमी का आयोजन किया जाएगा।

हालांकि, कुछ समुदाय 15 अगस्त को ही पूजा-अर्चना करेंगे। ऐसे में स्थानीय परंपराओं और पंचांगों के अनुसार तिथि मानकर व्रत और उत्सव मनाना उचित रहेगा। इसलिए, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 को लेकर फैसला करने से पहले अपने क्षेत्र के पंचांग या धर्मगुरु से परामर्श अवश्य लें।

वीडियो

लखनऊ विधानसभा में सीएम योगी की शायरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में कहा- बड़ा हसीन है उनकी ज़ुबान का जादू, लगा के आग, बहारों की बात करते है । जिन्होंने रात में चुन-चुन कर बस्तियाँ लूटी, वही नसीबों के मारों की बात करते हैं. #SamacharPlusOTT #lucknow...

Baghpat: भारतीय किसान यूनियन ने निकाली तिरंगा यात्रा

देश में इस समय जहां आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, और विभिन्न क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा और देश की आजादी से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, वहीं बागपत में भारतीय किसान यूनियन ने विशाल तिरंगा यात्रा...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म