उत्तराखंड में चमोली जिले के खेनूरी गांव से एक मार्मिक वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को झकझोर कर रख दिया. दरअसल, वीडियो में 3 मासूम बच्चे दिखाई दे रहे है, जिनके माता-पिता का देहांत हो चुका है. इनमें से एक छोटी बच्ची कहती है, मुझे मम्मी-पापा बहुत याद आते है. ये दृश्य देखकर खुद उत्तराखंड में खानपुर से विधायक उमेश कुमार ने भी जब देखा, तो उनकी भी आंखे नम हो गई और उन्होंने इन बच्चों की मदद करने का फैसला लिया..
#SamacharPlusOTT #chamoli #umeshkumar #uttarakhand #khenoorivillage #socialmedia #khanpur #anathzindagi
