आज के समय में अतिक्रमण करना और फिर प्रशासन द्वारा उसे हटाने की कार्यवाही पर हंगामा होना जाना सबसे सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है|रेहड़ी वाले, रिक्शा वाले सड़क किनारे अतिक्रमण कर लेते हैं जिससे सबसे ज्यादा परेशानी आम जन को होती है|ऐसा ही हुआ जब रांची नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही किए जाने पर खूब बवाल मचा|
दरअसल रांची में गुरुवार को नगर निगम के ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ के विरोध में मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदार सड़क पर उतर आए| आक्रोशित दुकानदारों ने बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के पास बांस-बल्ली और बैरियर लगाकर सड़क जाम कर दिया| इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा, जिससे आने-जाने वाेले लोगों को खूब परेशानी हुई |मामले की सूचना जब मोरहाबादी टीओपी की पुलिस को मिली, तो पुलिस विरोध कर रहे दुकानदारों के पास पहुंची लेकिन दुकानदार पुलिसवालों से ही भड़क गए|मामले के संबंध में दुकानदारों से पूछा गया तो वे बोले कि दुकानों को हटाये जाने से हमें आपत्ति नहीं है, लेकिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर जिस तरह सब्जी और फलों को सड़क पर फेंका गया है, वह हमें बर्दाश्त नहीं है|