दरभंगा के लहेरियासराय-दोनार वीआईपी रोड पर बुडको नाला का निर्माण कर रहा है। जिसमें आज एक बच्चा गिर गया। गनीमत रही कि पास में मौजूद एक युवक अमरेश कुमार यादव की नजर उसपर पड़ गई। उन्होंने निर्माणाधीन नाले में छलांग लगाई और बच्चे को बाहर निकाला।
बताया जा रहा कि परिजन डॉक्टर क्लीनिक में गए थे। बाहर बच्चा खेल रहा था। सड़क किनारे जलजमाव था। बच्चे को अंदाजा नहीं लगा कि नाला का गड्ढा कहां है और कहां तक पानी भरा है।